विज्ञापन

Devrani Jethani : 'देवरानी जेठानी' का फर्स्ट लुक आउट, भोजपुरी सिनेमा की इन दो दिग्गज हीरोइनों की सीधी टक्कर

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 09 Jun 2023 12:20 AM IST
Bhojpuri Film Devrani Jethani First Look release competition between rinku ghosh and kajal raghwani
1 of 5
देवरानी और जेठानी के बीच ऐसा रिश्ता होता है,अगर दोनों अपनी मर्यादा में रहकर एक दूसरे की इज्जत करें तो इससे खूबसूरत कोई हो ही नहीं सकता। अगर देवरानी अपनी जेठानी को बड़ी बहन मान ले और जेठानी अपनी देवरानी को छोटी बहन जैसा प्यार दे तो इस रिश्ते में कभी खटास आ ही नहीं सकता है। लेकिन देवरानी और जेठानी के बीच मधुर रिश्ते बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। भोजपुरी अभिनेत्री रिंकू घोष और काजल राघवानी पहली बार एक साथ भोजपुरी फिल्म 'देवरानी जेठानी' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रिंकू घोष जेठानी और काजल राघवानी देवरानी की भूमिका में नजर आएंगी।  फिल्म के मेकर ने आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। 
Bhojpuri Film Devrani Jethani First Look release competition between rinku ghosh and kajal raghwani
2 of 5
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'देवरानी जेठानी' का फर्स्ट लुक देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म में देवरानी और जेठानी के बीच जमती नहीं है। काजल राघवानी गुस्से में रिंकू घोष को लुक दे रही हैं, तो रिंकू घोष भी उसी अंदाज में हाथ में पलटा लिए काजल राघवानी को घूर रही हैं। फिल्म की कहानी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है कि देवरानी और जेठानी के बीच किस तरह के संबंध होने चाहिए। छोटी -छोटी बातों को लेकर देवरानी और जेठानी के बीच खटास हो सकती हैं,लेकिन अगर दोनों अपने रिश्तों के अहमियत को समझे तो इससे खूबसूरत रिश्ता कुछ और नहीं हो सकता है।  
विज्ञापन
Bhojpuri Film Devrani Jethani First Look release competition between rinku ghosh and kajal raghwani
3 of 5
फिल्म 'देवरानी जेठानी' में जेठानी की भूमिका निभा रही रिंकू घोष कहती हैं, 'देवरानी जेठानी' ऐसी फिल्म है, जिसे महिलाएं खुद को जुड़ा महसूस करेंगी। पारिवारिक फिल्में करना मेरी शुरू से ही प्राथमिकता रही है। मुझे खुशी इस बात की हो रही है कि जब भोजपुरी सिनेमा में एक लंबे समय के बाद मेरी वापसी हुई है तो मुझे ऐसी भूमिकाएं निभाने के मौके मिल रहे हैं,जिसे मैं करना चाह रही थी। यह फिल्म लोगों का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही इस फिल्म के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत संदेश भी देने की कोशिश की गई है। 
Bhojpuri Film Devrani Jethani First Look release competition between rinku ghosh and kajal raghwani
4 of 5
विज्ञापन
भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी कहती हैं, 'आजकल की भोजपुरी फिल्मों से गांव के मिट्टी की मिठास गायब होती जा रही है। इस फिल्म में हमारे देश का असली गांव देखने को मिलेगा, जब महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती  थी। फिल्म में शूटिंग के दौरान मिट्टी के बने चूल्हे पर खाना पकाने का मेरे लिए एक अलग अनुभव रहा है। घर में मम्मी से सुना करती थी जब वह मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाती थी। मैं सोचती थी कि कैसे मिट्टी के चूल्हे पर खाना लोग बनाते रहे होने। खाना बनाने से लेकर कोई भी काम अगर आप दिल से करें तो उससे आपको को एक अलग आनंद की अनुभूति होती है।' 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bhojpuri Film Devrani Jethani First Look release competition between rinku ghosh and kajal raghwani
5 of 5
विज्ञापन
भोजपुरी फिल्म 'देवरानी जेठानी' में रिंकू घोष के अपोजिट भोजपुरी अभिनेता देव सिंह ने काम किया है, तो वहीं काजल राघवानी के अपोजिट भोजपुरी सिनेमा के सितारे गौरव झा हैं। फिल्म के  निर्देशक अजय कुमार झा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह फिल्म थियेटर में रिलीज न होकर सीधे सैटलाइट चैनल पर रिलीज होगी,लेकिन अभी तक फिल्म के रिलीज तारीख की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें