{"_id":"64786396c5ae9780f2049ccc","slug":"arvind-akela-song-naach-re-patarki-3-0-release-know-bhojpuri-connection-of-jackie-shroff-film-hero-flute-2023-06-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhojpuri Music Video: जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘हीरो’ की बांसुरी का भोजपुरी कनेक्शन, ये है कल्लू का नया अवतार","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Bhojpuri Music Video: जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘हीरो’ की बांसुरी का भोजपुरी कनेक्शन, ये है कल्लू का नया अवतार
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Thu, 01 Jun 2023 02:53 PM IST
भोजपुरी गानों की लोकप्रियता का आलम यह है कि सभी म्यूजिक कंपनियां अब भोजपुरी गानों को अपने प्लेटफार्म पर सीरीज करने लगी है। म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने अपने सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी सिनेमा के स्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया म्यूजिक वीडियो 'नाच रे पतरकी 3.0' रिलीज किया है। इस म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अरविंद अकेला कल्लू के साथ गाया है और वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री नम्रता मल्ला ने अरविंद अकेला कल्लू के साथ परफॉर्म किया है।
2 of 5
नाच रे पतरकी 3.0
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
म्यूजिक वीडियो 'नाच रे पतरकी 3.0' के गाने की शुरुआत जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म 'हीरो' के बांसुरी वाले म्यूजिक बिट्स के साथ होती है। म्यूजिक वीडियो में नायिका कहती है, 'पागल भइल बाड़ हमरा तू पीछे, आंखे से ला... ग तार फोटो खींची।' नायक कहता है, 'तोहार तन डोले, तोहार मन डोले, हमार फन डोले।' इसके बाद नागिन के धुन पर गाना बजने लगता है और बीच- बीच में जैकी श्रॉफ की हिट फिल्म 'हीरो' के बांसुरी वाले म्यूजिक बीट्स आते रहते है। देखा जाए तो इस पूरे म्यूजिक वीडियो में बांसुरी के म्यूजिक बीट्स वाला धुन ही इस म्यूजिक वीडियो को एक अलग लेबल पर लेकर जाता है।
म्यूजिक वीडियो 'नाच रे पतरकी 3.0' पूरी तरह से मस्ती भरा और छेड़छाड़ पर आधरित म्यूजिक वीडियो है। इस म्यूजिक वीडियो का यह तीसरा वर्जन है, इससे पहले इस म्यूजिक वीडियो के दो वर्जन रिलीज हो चुके हैं और म्यूजिक वीडियो के नागिन धुन पर दर्शक खूब थिरक चुके हैं। अभिनेता और गायक अरविन्द अकेला कल्लू कहते हैं, 'इस बार हमने थोड़ा नया प्रयोग किया है और नागिन थीम पर बने इस म्यूजिक वीडियो में जैकी श्रॉफ की फिल्म 'हीरो' के म्यूजिक बीट्स का इसमें इस्तेमाल किया है। यह इस म्यूजिक वीडियो को एक अलग लेबल पर लेकर जाता है। मुझे उम्मीद है कि भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को मेरा यह नया प्रयोग पसंद आएगा।'
4 of 5
नाच रे पतरकी 3.0
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
भोजपुरी इंडस्ट्री की शिल्पी राज एकमात्र ऐसी गायिका है जो भोजपुरी के सभी गायकों के साथ गा रही हैं। म्यूजिक वीडियो 'नाच रे पतरकी 3.0 के बारे में वह कहती हैं, 'भोजपुरी सुनने वाले श्रोताओं को ध्यान में रखकर नए -नए प्रयोग होते रहते हैं। इससे पहले के म्यूजिक वीडियो में लोगों ने नागिन धुन को खूब पसंद किया। इस बार उनके लिए नया क्या लेकर आए, इसे ध्यान में रखकर कुछ नया प्रयोग किया है। अभी इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज के कुछ ही घंटे हुए हैं,लेकिन जिस तरह से लोगों प्रतिक्रियाएं आ रही है,उसे देखते हुए लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
नाच रे पतरकी 3.0
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
भोजपुरी अभिनेत्री नम्रता मल्ला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग फोटो शेयर करती रहती हैं। म्यूजिक वीडियो 'नाच रे पतरकी 3.0' में उनकी अरविंद अकेला कल्लू के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वह कहती हैं, 'अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम करके बहुत ही अलग अनुभव रहा है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करती हूं कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।