भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी फिल्म 'आशिकी' को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। इस बीच दोनों ने फैंस के सामने एक दूसरे से जुड़े कई सारे राज खोल कर रख दिए हैं। आम्रपाली और खेसारी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार है।
फैंस को इनकी जोड़ी बेहद पसंद आती है। स्क्रीन पर कपल अपने रोमांटिक अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लेता है। वहीं, रियल लाइफ में भी दोनों काफी अच्छी बॉन्डिग शेयर करते हैं। हाल ही में आम्रपाली ने खेसारी लाल यादव से जुड़े कई मजेदार खुलासे किए हैं।
फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के फीचर इंस्टा लाइव के माध्यम से सेशन कर उनके नटखट मिजाज के किस्से दर्शकों को सुनाए हैं। जिसे सुनकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
दरअसल जब खेसारी से उनके फैन ने सवाल पूछा कि सेट पर कौन सबसे ज्यादा नटखट कौन है? तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि खेसारी लाल यादव आम्रपाली ने सेट का नजारा बताते हुए कहा कि एक्टर रियल लाइफ में इतने मजाकियाहैं कि शूटिंग करते समयमुंह छुपाना पड़ता है, ताकि हंसी न आ जाए और डायलॉग्स न भूल जाए।
यह भी पढ़ें- Exclusive: निरहुआ की बायोपिक बना रहे निर्माता का भोजपुरी से मोहभंग, दो करोड़ खर्च करने के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
फिल्म 'आशिकी' की तैयारी खेसारी लॉकडाउन के दौरान से ही कर रहे थे। बता दें कि फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Films: भावुक होकर बोले अशोक, चाहा था सभी भाषाओं में फिल्में बनाऊं, पर अब सब रोक दिया है मैंने