लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

JEE Main 2023: एनटीए ने दी बड़ी राहत, स्टेट कोड ऑफ एलिजिब्लिटी पर स्पष्टीकरण जारी, सुधार के लिए दो दिन का मौका

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Sat, 04 Feb 2023 11:24 AM IST
JEE Main 2023 State Code of Eligibility
1 of 5
JEE Main 2023 Session 1 Application Correction in State Code of Eligibility: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को हजारों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। अपनी त्रुटि को सुधारते हुए एनटीए ने स्टेट कोड ऑफ एलिजिब्लिटी के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है। विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ रेजीडेंस की जगह स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में अब तीन से पांच फरवरी को शाम पांच बजे तक करेक्शन यानी सुधार किया जा सकेगा। इसके साथ ही कैटेगिरी में करेक्शन का भी अवसर दिया गया है। 
एनटीए ने जारी किया जेईई मेन पर स्पष्टीकरण
2 of 5
विज्ञापन

NTA की गलती से नहीं मिल पाता स्टेट कोटे का लाभ

इंजीनियरिंग करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जेईई मेन के लिए आवेदन के दौरान स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी की जगह स्टेट ऑफ रेजीडेंस पूछा गया था। इसमें स्टूडेंट्स ने उस स्टेट का नाम दिया, जिस स्टेट के वे निवासी हैं, जबकि एनटीए को इस कॉलम में उस स्टेट की डिटेल पूछनी थी, जिस स्टेट से स्टूडेंट्स ने अपनी 12वीं की परीक्षा दी है या देने वाले हैं। इसमें कंफ्यूजन के कारण स्टूडेंट को होम स्टेट कोटे की 50 फीसदी सीटों का लाभ नहीं मिल पाता।  

 

विज्ञापन
JEE Main 2023 State Code of Eligibility
3 of 5

JEE Mains एनआईटी में होम स्टेट कोटे से 50 फीसदी सीट

इस जानकारी के आधार पर ही स्टूडेंट्स को उस विशेष स्टेट की एनआईटी में होम स्टेट कोटे 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन में वरीयता दी जाती है। देश के 32 एनआईटी में करीब 26 हजार सीटें हैं, उनमें से 13 हजार सीटों पर प्रवेश होम स्टेट कोटे से दिया जाता है और शेष 13 हजार सीटों पर अदर स्टेट कोटे से एडमिशन दिया जाता है।

 

एनटीए जेईई मेन
4 of 5
विज्ञापन

JEE Main स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में सुधार का मौका

आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा इस संबंध में जारी किए गए स्पष्टीकरण के अनुसार स्टूडेंट्स को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी विकल्प में करेक्शन का अवसर दिया गया है। ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेईई मेन आवेदन के दौरान पूछे गए स्टेट ऑफ रेजीडेंस में अपने निवास का स्टेट भर दिया है और एनटीए द्वारा जारी प्रवेश पत्रों ने स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी वाले कॉलम में स्टेट ऑफ रेजीडेंस का स्टेट दिखा रहा है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में ऐसे स्टेट का नाम लिखना है, जहां से उन्होंने कक्षा 12 पास की है या परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
JEE Main 2023
5 of 5
विज्ञापन

JEE Mains बदलाव करने का आखिरी मौका

विद्यार्थियों के पास स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में करेक्शन का यह अंतिम अवसर है। इसके उपरांत जेईई मेन जनवरी का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के उपरांत किसी भी प्रकार का करेक्शन संभव नहीं होगा। करेक्शन करने के लिए विद्यार्थियों को जेईई मेन की वेबसाइट पर दिए गए सेशन-1 करेक्शन विंडो पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉग इन कर स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी करेक्शन कॉलम में बदलाव करना होगा। 

 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;