लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

JEE Mains Result: किस पर्सेन्टाइल पर मिलेगा कौनसा एनआईटी, ट्रिपल आईटी या जीएफटीआई? जानें एक्सपर्ट्स के सुझाव

देवेश शर्मा
Updated Wed, 08 Feb 2023 04:44 PM IST
JEE Mains Result Out Calculate Percentile for Admission in NIT, IIIT, GFTIs, Which College at what Percentile
1 of 4
JEE Mains Result Out Calculate Percetile for Admission: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 (JEE Mains) के पहले चरण यानी जनवरी सत्र के नतीजे जारी हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी परिणाम में 20 छात्रों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। ऐसे में अब किस छात्र को कहां दाखिला मिल सकता है या फिर उसे क्या जेईई मेन के दूसरे चरण में खुद को रिपीट करना या नहीं, आदि जिज्ञासाओं के समाधान के लिए जवाब हमने इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा से उनकी राय जानी हैं। 
JEE Mains Result Out Calculate Percentile for Admission in NIT, IIIT, GFTIs, Which College at what Percentile
2 of 4
विज्ञापन

JEE Main Result सात डेसीमल पर्सेन्टाइल में 

आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी के परिणामों (JEE Main January Session Result) में सात डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी किए गए। एनटीए स्कोर (NTA Score) पर विद्यार्थियों में अपने-अपने पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआईटीज (NITs), ट्रिपल आईटी (IIITs) एवं जीएफटीआई (GFTIs) को लेकर उत्सुकता स्पष्ट दिखाई दे रही है। नीचे दी जा रही मिलने वाली कॉलेजों की संभावनाएं कैटेगिरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है।

 

विज्ञापन
JEE Mains Result Out Calculate Percentile for Admission in NIT, IIIT, GFTIs, Which College at what Percentile
3 of 4

JEE Main Result किस पर्सेन्टाइल पर क्या-क्या संभावना?

  •                          
            
    
                             
            99 पर्सेन्टाइल से अधिक है उन्हें शीर्ष एनआईटी जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावनाएं स्पष्ट बन रही हैं।
  •                          
            
    
                             
            99 से 98 पर्सेन्टाइल है तो उन्हें शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं।
  •                          
            
    
                             
            98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी जिसमें नोर्थईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है। साथ ही विद्यार्थियों को नए ट्रिपल आईटी डोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना रहेगी।
  •                          
            
    
                             
            96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं।

 

JEE Mains Result Out Calculate Percentile for Admission in NIT, IIIT, GFTIs, Which College at what Percentile
4 of 4
विज्ञापन

JEE Main Result अब कौन क्या करें?

आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा देने के दो विकल्प विद्यार्थियों के पास होते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका जनवरी जेईई मेन पहले चरण का पर्सेन्टाइल 99.5 से अधिक है उन विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए। क्योंकि उनकी इस पर्सेन्टाइल पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है। वहीं, 99.5 से 98.5 पर्सेन्टाइल स्कोर के मध्य वाले विद्यार्थी सुविधानुसार जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा दे सकते हैं अथवा उन्हें एडवांस्ड की तैयारी में जुट जाना चाहिए। जबकि ऐसे विद्यार्थी जिनका पर्सेन्टाइल 98.5 से कम है, इन्हें जेईई मेन, अप्रैल 2023 के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। यह सुझाव कैटेगिरी के अनुसार बदल सकते हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed