JEE Mains 2023 Feb 1 Paper Analysis By Expert: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन परीक्षा बुधवार, एक फरवरी को भी दो पारियों में हुई। इसी के साथ पहले चरण यानी जनवरी सत्र की परीक्षा पूरी हो गई। अधिकतर विद्यार्थियों ने बताया कि कैमिस्ट्री का पेपर टफ था जबकि दूसरी पारी का पेपर पहले के मुकाबले टफ रहा। हालांकि, मैथ्स का पेपर एवरेज टफ लेवल पर था तो पूर्व के दिनों की अपेक्षा फिजिक्स के पेपर सामान्य लेकिन छकाते रहे हैं। जेईई मेन के लिए कोटा कोचिंग के गुरु डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक और रिस्पॉन्स के अनुसार, बुधवार को दोनों पारियों में कैमिस्ट्री का पेपर कठिन रहा। वहीं, फिजिक्स लैंदी और कैलकुलेटिव रही। इसी तरह मैथ्स सामान्य रही।
JEE Main 2023 फिजिक्स लैंदी व कैलकुलेटिव
फिजिक्स में पहली पारी का पेपर लैंदी व कैलकुलेटिव रहा। वहीं दूसरी पारी में फिजिक्स के पेपर का स्तर सामान्य रहा। डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि पहली पारी में एलजेब्रा से 6-7 सवाल पूछे गए। कैलकुलस से 10-11 साल पूछे गए। 2डी व वेक्टर 3डी से 5-6 प्रश्न पूछे गए। स्टेटिस्टिक, रीजनिंग, रिलेशन व अन्य से 4-5 सवाल पूछे गए। ज्यादातर सवाल मिक्स टाइप पूछे गए। दूसरी पारी में अनुपात आधारित व करंट इलेक्ट्रिसिटी से मल्टीपल सवाल पूछे गए। पेपर में मूल सिद्धांत आधारित हर टॉपिक से सवाल पूछे गए।
JEE Main 2023 कैमिस्ट्री के प्रश्न एनसीईआरटी की थ्योरी पर बेस्ड
पहली पारी का पेपर सामान्य रहा, आर्गेनिक, इनआर्गेनिक और फिजिकल के सभी टॉपिक्स से सवाल पूछे गए। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि कैमिस्ट्री में एसरशन-रीजनिंग के 2-3 और मैच लिस्ट के 2-3 सवाल पूछे गए। ऑर्गेनिक और फिजिकल कैमिस्ट्री के प्रश्न एक से अधिक टॉपिक्स को मिक्स करके पूछे गए। दूसरी पारी में पेपर कठिन रहा। आर्गेनिक कैमिस्ट्री में अधिकांश प्रश्न कथन वाले रहे, जो एनसीईआरटी की थ्योरी पर आधारित रहे। इनआर्गेनिक कैमिस्ट्री तथा फिजिकल कैमिस्ट्री के सवाल आसान रहे। आर्गेनिक कैमिस्ट्री से पैरासिटामोल प्रिपेरेशन, कैमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ, एरोमेटिक कंपाउंड, कार्बोनाइल से सवाल पूछे गए।
JEE Main 2023 मैथ्स में कक्षा 12वीं से प्रश्नों की संख्या अधिक
मैथ्स का पहली व दूसरी दोनों पारी में पेपर सामान्य रहा। डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को जेईई मेन के पेपर में कक्षा 12वीं के टॉपिक्स से संबंधित सवालों की संख्या अधिक रही। इलेक्ट्रोस्टेटिक्स से 2 तथा मॉर्डन फिजिक्स से 3 सवाल पूछे गए। पेपर में मैच द कॉलम्स के तीन प्रश्न सैद्धांतिक थे। जबकि कक्षा 11वीं में मैकेनिक्स के सवाल बेसिक कॉन्सेप्ट पर आधारित थे।
JEE Mains Result 2023 जनवरी सत्र का परिणाम फरवरी में संभव
उधर, इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन जनवरी परीक्षा 12 शिफ्टों में संपन्न हो चुकी है। इसके बाद अब परिणाम एनटीए स्कोर के रूप में के रूप में सात डेसीमल पर्सेन्टाइल में फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में संभव है। क्योंकि, जेईई मेन के दूसरे चरण अप्रैल 2023 सत्र के लिए आवेदन सात फरवरी से शुरू हो जाएंगे एवं आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च रखी गई है।