JEE Main Result 2023 January Session 1 Score Card: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के जनवरी सेशन की आंसर की यानी उत्तर कुंजी को चैलेंज करने यानी चुनौती देने और सवालों एवं उनके जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराने की समय-सीमा खत्म हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए चैलेंज विंडो शनिवार, चार फरवरी, 2023 को रात आठ बजे तक खुली थी। इसके बाद जनवरी सत्र यानी पहले चरण की परीक्षा में शामिल हुए 09 लाख से अधिक उम्मीदवारों को अब अपने परिणाम की घोषणा का इंतजार है।
JEE Mains 2023 Result: पहले चरण का परिणाम आठ या नौ फरवरी को
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन के पहले चरण का परिणाम आगामी सप्ताह में जारी किया जाएगा। यानी कि एक-दो दिन में एनटीए की ओर से जेईई मेन के पहले चरण के रिजल्ट की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। जेईई मेन जनवरी परीक्षा के सात डेसिमल पर्सेन्टाइल के रूप में एनटीए स्कोर जल्द जारी किया जाएगा। परिणाम आठ फरवरी तक संभावित है। परिणाम के साथ ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
JEE Main 2023: सात फरवरी से शुरू होंगे दूसरे चरण के आवेदन
वहीं इस बीच, मंगलवार, सात फरवरी से जेईई मेन अप्रैल के आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि सात मार्च, 2023 तक दी गई है। इससे पूर्व नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि को दूर करने के लिए अंतिम अवसर दिया था। इसमें स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी और कैटेगरी करेक्शन शामिल था।
JEE Mains 2023 स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में बदलाव का मौका खत्म
करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आवेदन के दौरान विद्यार्थियों से स्टेट ऑफ रेजीडेंस पूछा गया था और उसी स्टेट ऑफ रेजीडेंस के आधार पर भरे हुए स्टेट को ही स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी के स्टेट के रूप में प्रवेश पत्रों में दर्शाया गया है। विद्यार्थियों को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी में अपनी दी गई जानकारी में संशय होने पर करेक्शन का अवसर दिया गया था। विद्यार्थी जिस स्टेट से 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, उस स्टेट को स्टेट ऑफ एलिजिब्लिटी वाले कॉलम में दर्ज कर करेक्शन करना था। इसकी प्रक्रिया रविवार, पांच फरवरी, 2023 को शाम पांच बजे तक थी।