Hindi News
›
Education
›
consortium of nlus CLAT 2021 Exam registration deadline 15 May for admission entrance exam LLB and LLM
{"_id":"609ab7708ebc3ed2b2438272","slug":"consortium-of-nlus-clat-2021-exam-registration-deadline-15-may-for-admission-entrance-exam-llb-and-llm","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्लैट 2021 : एलएलबी और एलएलएम में दाखिले के टेस्ट के लिए 15 मई तक करा सकेंगे पंजीकरण","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
क्लैट 2021 : एलएलबी और एलएलएम में दाखिले के टेस्ट के लिए 15 मई तक करा सकेंगे पंजीकरण
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Tue, 11 May 2021 10:32 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इस बार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा पहले नौ मई को होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर 13 जून कर दिया गया है और अब कोरोना की वजह एक बार फिर इसमें बदलाव किया जा सकता है।
देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को 15 मई तक बढ़ा दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
हालांकि, इस बार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है। परीक्षा पहले देशभर में नौ मई को होने वाली थी जिसे बढ़ाकर 13 जून कर दिया गया है और अब कोरोना की वजह एक बार फिर इसमें बदलाव किया जा सकता है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कहना है कि क्लैट 2021 परीक्षा की तारीख मई के मध्य तक तय की जाएगी।
क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लॉ कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी है, वह भी क्लैट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। क्लैट (CLAT 2021) परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को देशभर की 21 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में से किसी एक में दाखिला मिल सकता है।
CLAT 2021 परीक्षा का पैटर्न
JEE/NEET की ही तरह क्लैट (CLAT 2021) परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव होती है। इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के सिलेबस से सवाल पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 150 नंबर की होती है और इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का वक्त दिया जाता है। क्लैट के जरिए अभ्यर्थी LLB और LLM कोर्स में एडमिशन पाते हैं। छात्रों के लिए यहां सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि कई और प्रवेश परीक्षाओं की ही तरह इस परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग होती है।
CLAT Application : ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से रजिस्टर करें।
जानकारी को सबमिट करने के बाद लॉग इन आईडी से लॉग इन करें।
अब क्लैट 2021 आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
अब क्लैट 2021 आवेदन फीस जमा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।