उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में लोग इन दिनों शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर जहां बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राजस्थान के गंगानगर में पारा 0.2 डिग्री तक पहुंच गया। यही नहीं आज शहर में कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम रही। लोग 50 मीटर से ज्यादा दूरी तक देख पाने में असमर्थ थे। वहीं बात अगर वायु गुणवत्ता की करें तो दिल्ली समेत एनसीआर के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।