दिल्ली सुसाइड केस: मां और बच्चों के आत्महत्या मामले में नया मोड़, ये सच जानकार पुलिस भी हैरान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 06 Mar 2021 08:41 AM IST
हरियाणा के जींद स्थित मंडी में पल्लेदारी करने वाला सविता के पिता शिवदत्त यादव ने अपने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। दामाद को ही तीनों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शिवदत्त ने बताया कि वह मधुबनी का रहने वाला है और इन दिनों जींद में पल्लेदारी कर रहा है। आरोप लगाया कि सविता को उसका पति आए दिन परेशान करता था।