दिल्ली पुलिस को देश के बहुचर्तित श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिण जिले की महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) के पुराने मोबाइल को बरामद कर लिया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए इस मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच दिया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी इसे अहम सबूत मान रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बम्बल डेटिंग एप से शुरूआती रिपोर्ट मिल गई है। डेटिंग एप की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि आरोपी आफताब का लड़कियों से संपर्क था।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब ने अपने पुराने मोबाइल को श्रद्धा वालकर की हत्या करने के बाद ओएलएक्स में बेच दिया था। वह इस मोबाइल से श्रद्धा से चैट करता था। महरौली पुलिस ने दो दिन पहले इस मोबाइल को जब्त कर लिया है। दिल्ली के एक युवक ने ही इस मोबाइल को ओएलएक्स पर खरीदा था। इस युवक ने बताया कि आरोपी आफताब ने उसे मोबाइल फॉर्मेट करके दिया था। इसके बाद उसने भी इस मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था।
मोबाइल अभी सीलबंद कर महरौली थाने में रखा हुआ है। जल्द ही इस मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोन कई बार फॉर्मेट हो चुका है। ऐसे में फोन से डिलीट हुई चैट का पता लगना मुश्किल लग रहा है। आरोपी आफताब ने सिम भी नया लिया था। उसने पुराने नंबर का ही नया सिम लिया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बम्बल डेटिंग एप की शुरूआती रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। शुरूआती रिपोर्ट से पता लगा है कि आरोपी आफताब की काफी संख्या में महिला दोस्त थी। इनमें से कुछ से वह लगातार संपर्क में रहा था। दूसरी तरफ पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स साइट्स की रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। इस रिपोर्ट से पता लगा कि वह खाना कम मंगाता था। वह ज्यादातर बिस्किट व नमकीन जैसा सामान मंगाता था।
फूड डिलिवरी एप जौमेटो ने आफताब द्वारा फोन से मंगवाए गए खाने की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। जिसमें खुलासा हुआ है कि आफताब 18 मई से पहले दो लोगों का खाना मंगा रहा था और उसके बाद एक लोग के लिए वह खाना ऑर्डर करने लगा था। पुलिस ने आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री के विवरण तक पहुंचने के लिए ईमेल, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल-पे, पेटीएम से भी संपर्क किया है। जौमेटो की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि मई के अंत में आफताब ने खाने का ऑर्डर देना कम कर दिया था। बताया जा रहा है कि आफताब ने कई एप के जरिए खाना ऑर्डर किया है। उधर, पुलिस ने डेटिंग ऐप से डिटेल मांगी है, जहां तीन साल पहले आफताब और श्रद्धा मिले थे।