फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं से दोस्ती कर उनको ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को मध्य जिला के साइबर थाना पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इंदौर, मध्य प्रदेश निवासी सन्नी चौहान उर्फ राघव चौहान (25) के रूप में हुई है। आरोपी महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उनसे नजदीकियां बढ़ाकर उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था। बाद में उसे वायरल करने की धमकी वसूली करता था।
मध्य जिला में आरोपी ने एक महिला से 1.25 लाख रुपये की वसूली कर ली थी। इसके बाद भी वह 70 हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। आरोपी रेलवे में अनुबंध पर नौकरी करता है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व तीन सिमकार्ड भी आरोपी के पास से बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मध्य जिला में आरोपी ने एक महिला से 1.25 लाख रुपये की वसूली कर ली थी। इसके बाद भी वह 70 हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। आरोपी रेलवे में अनुबंध पर नौकरी करता है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व तीन सिमकार्ड भी आरोपी के पास से बरामद कर लिये हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।