दिल्ली में पकड़ा गया आईएस का संदिग्ध आतंकी मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ पिछले दो सालों से घर पर विस्फोटक इकट्ठा कर रहा है। रविवार को यह खुलासा उसकी पत्नी आयशा ने खुद किया। आयशा ने बताया कि उसने अपने पति के इन खतरनाक मंसूबों का विरोध भी किया लेकिन उसने अल्लाह का वास्ता दिया। बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने में व बच्चों की बात नहीं मानी। इतना ही नहीं अधिक विरोध करने पर अभद्रता पर भी उतारू हो जाता था। दूसरी ओर रविवार को भी दिल्ली पुलिस और एटीएस ने तलाशी अभियान जारी रखा और देर शाम अपने साथ दिल्ली ले गई।