नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब व हरियाणा से दिल्ली की तरफ कूच करने वाले किसानों का काफिला शुक्रवार सुबह सिंघु व बहादुरगढ़ बॉर्डर पर आ धमका। वहीं, किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस भी अपने लाव-लश्कर के तैनात थी। किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने दोनों बार्डर सील कर दिए, लेकिन किसान जंतर मंतर पहुंचने से पहले रूकने को तैयार नहीं थे। इससे दोनों बार्डर पर पुलिस व किसानों के बीच टकराव हुआ। किसानों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ेने और पानी की बौछारें करने के साथ हल्का बल प्रयोग किया। जबकि किसानों की तरफ से पुलिस पर पत्थर फेंके गए। आगे तस्वीरों में देखें कैसा रहा किसानों का आंदोलन और किस तरह जाम से जूझे दिल्ली और आसपास के लोग.....