सुदीक्षा की हादसे में मौत के बाद पुलिस ने 11 अगस्त की देर शाम को तहरीर के आधार पर अज्ञात बुलेट सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। साथ ही मामले में एसआईटी समेत विभिन्न थानों पर तैनात निरीक्षक व अन्य पुलिस टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय से क्षेत्र की सभी बुलेट का ब्यौरा निकलवाया। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, घटनास्थल के आस पास स्थित गांव की बाइकों की डिटेल निकलवा डाली। इस दौरान करीब 150 बुलेट बाइक थाने पर लाकर खड़ी कर दी गईं और दर्जनों लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, पुलिस का हरसंभव कोशिश नाकाम साबित हुई। बुलंदशहर भूड़ चौराहे के निकट लगे सीसीटीवी में पुलिस को सुराग हाथ लगा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी द्वारा पहने हुए हेलमेट का नंबर 1901, उनके बैग आदि का खाका निकाल लिया। इसके बाद नगर क्षेत्र में करीब एक हजार लोगों से पूछताछ की गई तो आरोपियों की शिनाख्त हुई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।