दिल्ली के विजय चौक पर रविवार की शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन चल रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत देश के तमाम बड़े नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक माने जाने वाले समारोह में सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीनों सेनाओं की सलामी ली।
इस सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार 29 धुनों को शामिल किया गया है।
यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट साबा कोरोसी इस बार के बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में शामिल हुए।