नोएडा सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के दो टावरों की दीवारों के बीच खाली स्थान में 12वीं मंजिल पर एक युवती का शव सड़ी गली हालत में मिला। युवती इसी सोसायटी में घरेलू सहायिका का काम करती थी और 28 जून से लापता थी। बदबू आने के बाद सोसाइटी के निवासी ने पुलिस को सोमवार सुबह सूचना दी। इसके बाद सुबह आठ बजे से पुलिस ने शव निकालने का प्रयास किया।
बाद में एनडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद करीब तीन बजे शव को बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर केबल तार की सहायता से 18वीं मंजिल से दोनों टावरों के खाली स्थान में डाला गया। इसके बाद शव 12वीं मंजिल पर अटक गया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह सी टावर के फ्लैट 1207 में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी जीपी मिश्रा को बदबू आ रही थी। उन्होंने इसकी शिकायत टावर इंचार्ज से की और सुरक्षा अधिकारियों के साथ 17वीं मंजिल पर गए।
वहां से देखा तो सी व डी टावर के एक फुट के गैप में 12वीं मंजिल के पास एक युवती का शव लटका था। करीब आठ बजे सुबह पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शव को निकालने में कामयाब नही हुुई। इसके बाद एनडीआरएफ को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर 12:30 बजे ऑपरेशन शुरू किया और ढाई घंटे के बाद करीब तीन बजे फ्लैट की दीवार काटकर शव को बाहर निकाला गया।
सोमवार शाम को 19 वर्षीय युवती की पहचान, कटिहार बिहार निवासी सोनामुनी के रूप में हुई है। वह टावर डी में ही रहने वाले इंटीरियर डिजाइनर जयप्रकाश के घर में एक साल से रहकर काम कर रही थी, लेकिन 28 जून से लापता थी।
जयप्रकाश ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से नहीं की थी। सोनामुनी के घरवालों को जानकारी दी गई थी। सोमवार सुबह जयप्रकाश गुरुग्राम गए थे। दोपहर में उन्हें सोसायटी में शव मिलने की जानकारी हुई तो शाम को वह मोर्चरी पहुंचे और पहचान की। पुलिस के मुताबिक, सोनामुनी के घरवाले बिहार से नोएडा आ रहे हैं।