निकिता हत्याकांड मामले में बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की अदालत में निकिता की सहेली और बड़े भाई नवीन तोमर के बयान दर्ज किए गए। नवीन ने अदालत के सामने कहा कि गोली लगने के बाद वह निकिता को कार से अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान घायल निकिता ने उसे तौसीफ और रेहान के द्वारा गोली मारने की जानकारी दी थी। इससे पहले उसने खुद भी आरोपी तौसीफ और रेहान को घटनास्थल से कार से भागते हुए देखा था।