वाकई अगर बेटियों की रक्षा को लेकर हमारे समाज के लोग सजग होते तो किसी तौसीफ की हिम्मत न होती कि सड़क किनारे कार खड़ी करके पहले निकिता के साथ जबरदस्ती करे और फिर उसे गोली मारकर वहां से चला जाए। आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखा रहे हैं निकिता की हत्या के बाद चीख-चीखकर इंसाफ और सुरक्षा की दुहाई देने वाले समाज की सच्चाई।