लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   ND tiwari son rohit shekhar death in unnatural says postmortem report and many more revelation

गला दबने से हुई रोहित शेखर की मौत ! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Fri, 19 Apr 2019 10:15 PM IST
रोहित पिता एनडी तिवारी के साथ(फाइल फोटो)
रोहित पिता एनडी तिवारी के साथ(फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
स्वर्गीय एनडी तिवारी के बेटे रोहित तिवारी की मौत मामले में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रोहित की मौत छाती और गले पर दबाव पड़ने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस अधिकारी ये अंदाजा लगा रहे हैं।


पीएम रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसमें कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ऐसे में डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर दिया है। जानिए क्या कहती है दस पन्ने की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट...


सूत्रों के अनुसार, पुलिस को रोहित तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे मिल गई थी। हालांकि दक्षिण जिला डीसीपी विजय कुमार बृहस्पतिवार देर रात तक रोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कहते रहे। 

दक्षिण जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने रोहित तिवारी की करीब आठ-दस पेज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट काफी लंबी है और इसमें मौत का स्पष्ट कारण नहीं लिखा है।

रोहित मां उज्जवला के साथ
रोहित मां उज्जवला के साथ - फोटो : अमर उजाला
इसमें मेडिकल क्षेत्र के तकनीकी शब्दों का भी इस्तेमाल है। रिपोर्ट पर डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस अधिकारी मेडिकल विशेषज्ञों से देर रात तक राय लेकर मौत के कारणों तक पहुंचने की कोशिश करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार सुबह सीसीटीवी फुटेज व जांच रिपोर्ट की एक कापी मेडिकल बोर्ड की मांग पर उन्हें भिजवा दी थी।

पुलिस ने रोहित के घर की सीसीटीवी फुटेज को देखा भी था। कुछ लोगों ने छाती (सीपीसीआर) को दबा कर रोहित को बचाने की कोशिश की थी। ये सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है।

हालांकि, रोहित तिवारी के परिवार के सदस्य ने रोहित की मौत को लेकर किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है। सीसीटीवी कैमरों की रिपोर्ट से भी ये साफ हो गया है कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में नहीं गया।

रोहित ने दाल व चावल खाए थे

रोहित शेखर
रोहित शेखर - फोटो : अमर उजाला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रोहित काठगोदाम, उत्तराखंड में वोट डालकर पांच दिन में सोमवार को दिल्ली लौटा था। रात में रोहित ने शराब पी थी। घर पर आकर उसने चिकन, दाल व चावल खाए थे। जब रोहित का पोस्टमार्टम हुआ तो रोहित के पेट में दाल-चावल मिले थे। ऐसे में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि रोहित की मौत रात के समय ही हो गई थी। दाल व चावल पचे नहीं थे।

नौकर गोलू उर्फ भोगिन्दर का कहना है कि रोहित रात 11:30 बजे सो गए थे, जबकि पत्नी अपूर्वा का कहना है कि रोहित रात करीब दो से ढाई बजे के बीच सोए थे। एफएसएल टीम ने मौके से तकिया, चादर व दवाइयों का सैंपल उठाया था। ताकिए पर खून के धब्बे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रोहित को नींद न आने की बीमारी थी और पांच वर्ष से उनका इलाज चल रहा था। रोहित कई बार नींद की गोलियां लेते थे। रोहित हर रोज सुबह हार्ट की गोली लेने के लिए सुबह नौ बजे उठते थे और फिर सो जाते थे।

नींद नहीं आने पर गिटार बजाते थे रोहित

रोहित शेखर की मां
रोहित शेखर की मां - फोटो : अमर उजाला
रोहित को नींद न आने की बीमारी थी। रोहित को जब नींद नहीं आती थी तो वह गिटार व हारमोनिया बजाते थे। इसके अलावा वह पुस्तकें भी पढ़ते थे। रोहित के कमरे से बहुत सारी पुस्तकें मिली हैं। रोहित अपने कमरे में अकेले सोते थे। 

मां सरकारी आवास में चली गई थीं
मां उज्जवला रात करीब साढ़े बारह बजे अपने घर चली गई थीं। वह तिलक लेन स्थित सरकारी आवास पर रहती हैं। ये बंगला एनडी तिवारी को मिला हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में मां घर से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;