कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान बढ़ती गर्मी से भी दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रहे हैं। सीमा पर जमे किसान खुद को गर्मी से बचाने के लिए पंखा, कूलर वगैरह का इंतजाम तो कर ही रहे हैं टेंट भी पक्के बनाए जा रहे हैं और मौसम में बदलाव के लिहाज से ही उनमें कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं। यही नहीं सीमा से दूर गांव-शहर में बैठे किसानों के परिजन और उनकी परवाह करने वाले भी गर्मी से जंग के लिए खासे इंतजाम करने में जुटे हैं।