बीते तीन दिनों से पंजाब और हरियाणा से आकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों को नहाने-धोने व शौचालय की समस्या से जूझना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से बुराड़ी के निरंकारी मैदान की तर्ज पर बॉर्डर पर भी पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, स्वास्थ्य आदि सुविधाओं का इंतजाम कराने की मांग की है।