Nikita Tomar Murder: देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े कॉलेज के सामने एक छात्रा के अपहरण की कोशिश में नाकाम रहने पर छात्रा की हत्या कर दी जाती है। इस वारदात से सिर्फ एक लड़की की मौत नहीं होती बल्कि उसके सपनों और देश के सुनहरे भविष्य की भी मौत हो जाती है। यह सब सिर्फ एक सनकी युवक के डर और असुरक्षा की भावना के चलते होता है। आरोपी तौसीफ जिसने 2018 में भी निकिता का अपहरण किया था उसे इस बार एक ऐसा डर था जिसके चलते उसने निकिता की हत्या ही कर दी। जानिए क्या था वो डर जिसने ले ली निकिता की जान....