भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा परिवार के साथ एक हफ्ते बाद उत्तराखंड प्रवास से वापस मुंबई लौट गए। बुधवार दोपहर उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी।
Virat-Anushka: ऋषिकेश के आश्रम में अनुष्ठान में शामिल हुए विरुष्का, भंडारा कर संतों को कराया भोजन, तस्वीरें
इस एक हफ्ते में विरुष्का ने एक ओर जहां दयानंद आश्रम पहुंचकर शांत वातावरण में अपने को लीन कर लिया, वहीं, उन्होंने पहाड़ों की सैर कर बेटी वामिका के साथ खूब मौज-मस्ती भी की। दोनों ने बैरागढ़ स्थित सहेजा रिजॉर्ट में प्रकृति के बीच शानदार समय बिताया। विराट पत्नी अनुष्का के साथ बेटी वामिका को कंधे पर बैठाकर ट्रैकिंग पर निकले। उन्होंने बेटी को गंगा के जल का स्पर्श करा प्रकृति के पास होने का एहसास कराया।
Virat-Anushka: ऋषिकेश के आश्रम में अनुष्ठान में शामिल हुए विरुष्का, भंडारा कर संतों को कराया भोजन, तस्वीरें
इस एक हफ्ते में विरुष्का ने एक ओर जहां दयानंद आश्रम पहुंचकर शांत वातावरण में अपने को लीन कर लिया, वहीं, उन्होंने पहाड़ों की सैर कर बेटी वामिका के साथ खूब मौज-मस्ती भी की। दोनों ने बैरागढ़ स्थित सहेजा रिजॉर्ट में प्रकृति के बीच शानदार समय बिताया। विराट पत्नी अनुष्का के साथ बेटी वामिका को कंधे पर बैठाकर ट्रैकिंग पर निकले। उन्होंने बेटी को गंगा के जल का स्पर्श करा प्रकृति के पास होने का एहसास कराया।