उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब ही बना हुआ है। हेमकुंड साहिब में इन दिनों चार फीट बर्फ जमी हुई है। गुरुद्वारा, सरोवर और आस- पास का क्षेत्र पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है। हालांकि पिछले साल तक इन दिनों यहां 20 फीट से अधिक तक बर्फ जमी रहती थी। लेकिन इस बार बर्फ बेहद कम है। वहीं पैदल रास्तों में हिमखंड भी काफी कम हैं। हेमकुंड की ये तस्वीरें हेलीकॉप्टर से ली गई हैं।
हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट का कहना है कि पिछले साल पहले अधिक बर्फ और बाद में कोरोना के कारण यात्रा केवल एक ही महीना चल पाई थी। लेकिन इस साल बर्फ कम है जिस कारण यात्रा की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जल्द ही कपाट खुलने की तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी।
हेमकुंड साहिब के कपाट हर वर्ष मई माह में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं और यहां बर्फ भी अधिक रहती है। 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में पिछले साल की तुलना में इस साल बर्फ बेहद कम है।
हेमकुंड मैनेजमेंट ट्रस्ट का कहना है कि पिछले साल पहले अधिक बर्फ और बाद में कोरोना के कारण यात्रा केवल एक ही महीना चल पाई थी। लेकिन इस साल बर्फ कम है जिस कारण यात्रा की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी। जल्द ही कपाट खुलने की तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी।
हेमकुंड साहिब के कपाट हर वर्ष मई माह में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं और यहां बर्फ भी अधिक रहती है। 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में पिछले साल की तुलना में इस साल बर्फ बेहद कम है।
उत्तराखंड: फरवरी की गर्मी ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, देहरादून और हरिद्वार में सबसे गर्म दिन रहा गुरुवार