उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से लगती अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के जवान 10 हजार फीट से 16500 फीट की ऊंचाई पर भारी बर्फबारी के बीच देश की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। इन क्षेत्रों में मौजूदा समय में पांच से सात फीट बर्फ पड़ी है। जिस कारण यहां का अधिकतम तापमान माइनस 10 डिग्री से माइनस 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है।