उत्तराखंड के चमोली जिले के घाट में डेढ़ लेन सड़क के लिए चल रहे आंदोलन के तहत आज स्थानीय लोगों ने घाट बाजार में रैली निकाली। शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने विशाल रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन रैली में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की हिस्सेदारी दिखी। महिलाओं ने पूरे जोश के साथ रैली में भाग लिया।