उत्तराखंड में हल्द्वानी रोड पर टांडा जंगल में तेज रफ्तार निजी बस और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है।