बाबा अमरनाथ की तर्ज पर देश-दुनिया के तीर्थ यात्री अब उत्तराखंड की नीती घाटी में टिंबरसैंण महादेव की यात्रा कर सकेंगे। मार्च से यात्रा संचालित करने के लिए पर्यटन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। सरकार का मानना है कि टिंबरसैंण महादेव की यात्रा से सीमांत नीती घाटी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।