उत्तराखंड में देवप्रयाग नगर के धनेश्वर घाट में नदी में बहे मासूमों के परिजन गहरे सदमे में हैं। परिजनों को उनके लौटने की आस बंधी है। मां संगीता देवी उनकी राह देख रही है जबकि पिता हीरालाल घटना से बदहवास होकर बार-बार थाने जाकर अपने बच्चों के बारे में खबर ले रहे हैं।
Haridwar: शादी होते ही दुल्हन के साथ LLB की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा दूल्हा, देखकर हैरत में पड़े सब, तस्वीरें
बता दें कि पुंडल मोहल्ला निवासी हीरालाल मिश्रा का 12 वर्षीय बेटा आदेश व 8 वर्षीय अभिषेक रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धनेश्वर घाट की ओर खेलने गए थे। शाम को दो बच्चे तो घर लौट आए लेकिन आदेश व अभिषेक नहीं लौटे। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने देर रात तक दोनों भाइयों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
Haridwar: शादी होते ही दुल्हन के साथ LLB की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा दूल्हा, देखकर हैरत में पड़े सब, तस्वीरें
बता दें कि पुंडल मोहल्ला निवासी हीरालाल मिश्रा का 12 वर्षीय बेटा आदेश व 8 वर्षीय अभिषेक रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर धनेश्वर घाट की ओर खेलने गए थे। शाम को दो बच्चे तो घर लौट आए लेकिन आदेश व अभिषेक नहीं लौटे। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने देर रात तक दोनों भाइयों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।