उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित नीती और माणा घाटियों में देर शाम तक भी बर्फबारी होती रही। बदरीनाथ धाम में करीब दो और हेमकुंड साहिब में तीन फीट तक ताजी बर्फ जम गई है।
Snowfall In Auli: औली में भारी बर्फबारी के बीच जमकर झूमे पर्यटक, खूब की मौज-मस्ती, देखें तस्वीरें
वहीं, केदारनाथ में भी लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है। जबकि दो फीट से अधिक बर्फ पहले से मौजूद थी, जिससे केदारपुरी में पांच फीट बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी के कारण धाम में दिनभर तापमान माइनस में रहा। जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।
Snowfall In Auli: औली में भारी बर्फबारी के बीच जमकर झूमे पर्यटक, खूब की मौज-मस्ती, देखें तस्वीरें
वहीं, केदारनाथ में भी लगभग तीन फीट नई बर्फ गिर चुकी है। जबकि दो फीट से अधिक बर्फ पहले से मौजूद थी, जिससे केदारपुरी में पांच फीट बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी के कारण धाम में दिनभर तापमान माइनस में रहा। जबकि निचले क्षेत्रों में रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही।