बेहद भोली-भाली दिखने वाली दो बहनों के चेहरों के पीछे बेहद ही मझा हुआ अपराधी छिपा हुआ था। दोनों बहनों ने क्राइम पेट्रोल धारावाहिक देखकर खुद को कत्ल के लिए पूरी तरह से परिपक्व किया था। इसके बाद कनखल में घटी घटना की तरह ही हूबहू ताना बाना बुनकर वारदात को अंजाम दिया। एक, दो नहीं बल्कि तीन चार अलग-अलग कहानियां बुनकर इन क्रिमिनल माइंड किशोरियों ने पुलिस को भरसक गुमराह किया, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज से सामना हुआ तब वह एकदम बिखरती ही चली गई।