पूरे विश्व के भ्रमण के बाद फिर से नई ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ऋषिकेश के तपोवन पहुंचीं। यहां चार दिन तक वे आरोग्यधाम में एकांतवास में रहीं। इस दौरान उन्होंने योग, ध्यान और आयुर्वेदिक चिकित्सा से स्वयं को तरोताजा किया। बृहस्पतिवार को हरनाज वापस मुंबई लौट गईं।
Virat-Anushka: बेटी वामिका को कंधे पर बैठाकर ट्रैकिंग पर निकले विराट, परिवार के साथ खूब की मौज-मस्ती, तस्वीरें
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की आर बॉनी गैब्रिएल को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाने के बाद हरनाज कौर नई पारी की तैयारी कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज कौर एक साल तक विश्व भर में घूम कर विभिन्न कार्यक्रमों को प्रतिभाग कर रही थीं। यात्राओं की थकान उतारने और अपनी नई ऊर्जा को हासिल करने के लिए हरनाज कौर अपने गुरु और प्रेरक डा. अमृत राज के पास तपोवन पहुंचीं।
Virat-Anushka: एक हफ्ते बाद उत्तराखंड से वापस लौटे विरुष्का, दयानंद आश्रम से साथ ले गए ये खास तोहफा