उत्तराखंड में बागेश्वर के जोशीगांव (घिरौली) मां और तीन बच्चों के शव घर के अंदर मिलने के मामल की गुत्थी सुलझ गई है। घटनास्थल से मिले एक सुसाइड नोट ने चारों की मौत का राज खोल दिया। शनिवार को पुलिस ने दोबारा घटनास्थल की जांच की तो वहां एक छह पन्नों का सुसाइड नोट मिला। जो मृतका की बेटी अंजली ने लिखा था।
Bageshwar: घर के अंदर से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोलते ही पड़ी दिखीं सड़ी-गली चार लाशें, देखकर सिहर गए लोग
एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची ने सुसाइड नोट में मौत का कारण आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी बताया है। उसमें लिखा था कि 'लोग उनके पिता द्वारा लिए गए पैसे मांग रहे हैं। कई लोग तो घर तक आ जाते हैं। खाने के लिए भी राशन नहीं है। जिस वजह से हम परेशान हैं'।
परिवार के मुखिया भूपाल राम के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का केस पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार, वह कई लोगों से ठगी कर चुका था। इसी कारण लोगों और पुलिस से छुपता-छुपाता था।
Bageshwar: घर के अंदर से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोलते ही पड़ी दिखीं सड़ी-गली चार लाशें, देखकर सिहर गए लोग
एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची ने सुसाइड नोट में मौत का कारण आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी बताया है। उसमें लिखा था कि 'लोग उनके पिता द्वारा लिए गए पैसे मांग रहे हैं। कई लोग तो घर तक आ जाते हैं। खाने के लिए भी राशन नहीं है। जिस वजह से हम परेशान हैं'।
परिवार के मुखिया भूपाल राम के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का केस पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार, वह कई लोगों से ठगी कर चुका था। इसी कारण लोगों और पुलिस से छुपता-छुपाता था।