हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद अब कोविड-19 संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। सोमवार को बाहरी राज्यों के हजारों श्रद्धालु भी बॉर्डर पर बहाने बनाकर हरिद्वार तक पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाई। बाहरी राज्यों के नंबरों वाली श्रद्धालुओं की बसों, टेंपो और निजी वाहनों से रोड़ीबेलवाला पार्किंग पैक रही। हरकी पैड़ी से लेकर अन्य घाटों पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हुआ।