मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर धर्मनगरी में गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी समेत गंगा के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। स्नान के पश्चात देव दर्शन कर दान पुण्य आदि कर्म भी किए। भारी भीड़ के कारण हाईवे समेत शहर के भीतरी रास्तों पर जाम लगा रहा।