लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Joshimath Is Sinking: घरों पर लगे लाल निशान, प्रशासन की सूची में सब सुरक्षित, जुबां पर आया पीड़ितों का दर्द

संवाद न्यूज एजेंसी, जोशीमठ Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 30 Jan 2023 01:37 PM IST
जोशीमठ
1 of 5
रविग्राम वार्ड के कोठेला क्षेत्र में एक साल से घरों में दरार आ रही हैं। कुछ घरों पर लाल निशान भी लगाए गए हैं, लेकिन प्रशासन की सूची में यहां कोई भी मकान असुरक्षित नहीं है। इससे लोगों में असमंजस की स्थिति है। जोशीमठ के रविग्राम वार्ड के कोठेला क्षेत्र में करीब 14 परिवार रहते हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर एक साल से भू-धंसाव होने पर घरों में दरार आनी शुरू हो गई थी। चार घरों पर लाल निशान लगाए गए हैं, उसके बावजूद भी इन भवनों को प्रशासन की सूची में असुरक्षित नहीं बताया गया है। दो घर तो ऐसे हैं जिनका ध्वस्तीकरण होना है। ऐसे में लोग इस बात से परेशान हैं कि इन घरों को असुरक्षित की श्रेणी में क्यों नहीं रखा गया है।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
इस क्षेत्र में एक साल से घरों में दरार आनी शुरू हो गई थी। एक मकान इतना ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया कि वहां से परिवार किराए के भवन में चला गया। जबकि कुछ अन्य घरों पर भी प्रशासन ने लाल निशान लगाए हैं, दो घरों का ध्वस्तीकरण भी होना है, उसके बावजूद उनको असुरक्षित नहीं दिखाया जा रहा है। - आशीष भुजवाण , स्थानीय निवासी
 
जोशीमठ
2 of 5
विज्ञापन
रविग्राम के कोठेला में चार घरों पर लाल निशान लगाए गए हैं। लेकिन इनको प्रशासन असुरक्षित नहीं मान रहा है। जिन घरों में अधिक दरार हैं वहां के लोग अभी वहीं रह रहे हैं। इससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। प्रशासन को यहां का सही से निरीक्षण कर असुरक्षित भवनों को सूची में डालना चाहिए। - सुमेधा भट्ट, स्थानीय निवासी
विज्ञापन
घर को निहारती पीड़ित मालती देवी
3 of 5
जोशीमठ नगर में भू धंसाव से जगह-जगह दरारें आई हुई हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां नई दरारें तो नहीं दिखी हैं लेकिन बारिश के बाद पुरानी दरारें जरूरी बढ़ गई हैं। जिन दरारों को प्रशासन ने मिट्टी डालकर भरा था वह फिर दिखने लगी हैं।
घर छूटता देख भावुक हुई महिला।
4 of 5
विज्ञापन
नगर के मनोहर बाग वार्ड में पुरानी दरारों को प्रशासन ने मिट्टी डलवाकर भरवा दिया था लेकिन बारिश के बाद मिट्टी बह गई और दरारें फिर नजर आने लगीं। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल इस क्षेत्र में कोई नई दरार नहीं दिखी है।

ये भी पढ़ें...Joshimath: जोशीमठ की बसागत के साक्षी कल्पवृृक्ष पर मंडराने लगा खतरा, आदिगुरु शंकराचार्य से जुड़ा है खास नाता
विज्ञापन
विज्ञापन
बुजुर्ग मान सिंह
5 of 5
विज्ञापन
मनोहर बाग वार्ड की गीता देवी परमार, मदन प्रसाद कपरुवाण ने बताया कि अब नई दरारें नहीं दिख रही हैं लेकिन जिन पुरानी दरारों को मिट्टी से भरवाया था वह बारिश के बाद जरूर बढ़ गई हैं। अब बार-बार बारिश होने से यहां खतरा बढ़ सकता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;