नगर पंचायत पीपलकोटी के गडोरा वार्ड के देवस्थान तोक के ग्रामीणों के लिए ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य मुसीबत का सबब बना है। वर्ष 2019 में परियोजना कार्य शुरू होते ही देवस्थान तोक के निचले हिस्से में भूस्खलन शुरू हो गया था जो अभी भी जारी है। इससे कई मकानों में गहरी दरारें आ गई हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी न तो ग्रामीणों को मुआवजा दिया गया न ही प्रभावित क्षेत्र का ट्रीटमेंट किया गया। देवस्थान तोक में अनुसूचित जाति के 12 परिवार रहते हैं। वर्ष 2019 में पीपलकोटी क्षेत्र में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ हाईवे पर हिल कटिंग शुरू हुई थी तब से गडोरा गांव के निचले हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल के मकान में भी दरारें आ गई हैं। साथ ही ग्रामीण बंशीलाल, केशव विश्वकर्मा, शिवचरण बंडवाल, देवेश, गोरीश, दिनेश, देवेंद्र, अनिल, पुष्कर लाल, सुरेश और ऋषिचरण के मकानों पर भी गहरी दरारें पड़ी हैं। केशव का कहना है कि क्षतिग्रस्त मकानों में रहने में भी डर लग रहा है।