उत्तराखंड के रुद्रपुर से सटे यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में गुरुवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई हैरान है। ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने पहले पत्नी और बेटे को मारा, फिर खुद अपनी जिंदगी खत्म कर ली। कमरे का हृदयविदारक दृश्य देखकर परिजनों के मुंह से चीख निकल गई। मौके पर मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई।