उत्तराखंड के रामनगर में कोसी नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के बीचो बीच टापू पर फंसे चार मजदूरों को फायर बिग्रेड व पुलिसकर्मियों की सात सदस्यीय रेस्क्यू टीम के द्वारा बचाया जा सका। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि उन्हें चार लोगों के एक टापू में फंसे होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया, जहां कड़ी मशक्कत के बाद चारों फंसे हुए मजदूरों को जैसे तैसे नदी से बाहर लाकर उन्हें बचाया गया। बचाए गए मजदूरो में हरीश अधिकारी पुत्र आरएस अधिकारी, रामचरण सिंह पुत्र सुख्खन सिंह, विनोद पुत्र आनन्दराम, सोनू पुत्र रामचरण सिंह सभी निवासीगण ग्राम चिल्किया रामनगर शामिल थे।
प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी
उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम बदला और प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई। अभी तक बारिश का सिलसिला जारी है। जलस्तर बढ़ने से जहां कोसी नदी में चार लोग फंस गए वहीं भारी बारिश के बाद रामनगर के टेढ़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास एक बस बरसाती नाले में बह गई और पलट गई। बस के बहते ही वहां चीख पुकार मच गई। यात्री बस के बहते ही किसी तरह उसके ऊपर चढ़ गए।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। सभी को तिलमठ मंदिर में ले जाया गया।