हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली के सीतापुर की एक महिला उसकी जमीन कब्जाने के आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर अपनी दो बेटियों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर टंकी से कूदने की चेतावनी दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर करीब दो घंटे बाद महिला नीचे उतरी। इतनी देर तक तक ओवर हेड टैंक पर रहने से तीनों को ठंड लग गई। ऊंचाई पर हवा होने के कारण तीनों जब नीचे उतरे तो ठंड से कांप रहे थे।
महिला ने कुछ दिनों पहले इच्छा मृत्यु की मांग भी की थी। सीतापुर की रहने वाली महिला कामिनी चौहान उर्फ कविता का आरोप है कि उसकी बहादराबाद क्षेत्र में 18 बीघा जमीन थी। जिसमें से 13 बीघा उसने बेच दी थी। पीड़िता का आरोप है कि पटवारी ने जमीन खरीदने वाले के साथ मिलकर पांच बीघा जमीन पर भी उसमें शामिल कर ली। आरोप है कि उसकी जमीन पर सड़क भी बनवा दी गई।
उसका कहना था कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए रोजाना प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। बुधवार सुबह 11 बजे कामिनी अपनी दो बेटियों आराध्या और भूमि के साथ पांडेवाला स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से कूदने की धमकी देने लगी।
पीड़िता को चिल्लाते देखकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को समझाने की कोशिश की। पीड़िता का कहना था कि यदि पटवारी और भूमाफिया पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी दोनों बेटियों के साथ पानी की टंकी से कूद जाएगी।
इसके बाद ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़कर पीड़िता से बात की। महिला को काफी देर तक समझाने के बाद उसे नीचे उताया गया।