वहीं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और अखाड़े के कुंभ मेला अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बनाई जा रही अखाड़े की छावनी के सभी तंबू भगवा और पीले रंग में रंगे के होंगे। इससे छावनी की भव्यता और निखर कर आएगी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी और आनंद के संतों ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज के मैदान में बनाई जा रही छावनी का निरीक्षण किया।