13 जुलाई से गुप्त नवरात्रि शुरू हो गई हैं। इस बार नवरात्र में पुष्य नक्षत्र के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा।
श्रीदक्षिण काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि नौ दिनों तक इन नवरात्रों में जो भी श्रद्धालु मां भगवती की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं।
नवरात्रों में नौ दिनों तक लगातार की गई मां की पूजा मनुष्य को सुख-समृद्धि प्रदान करती है।
गुप्त नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां ही सारे जग की पालनहार कहलाती है।
मां की शरण में श्रद्धालु अपने मन में जो मनोकामना लेकर आता है। वह पूरी होती है। उसके सभी दुखों का हरण हो जाता है। गुप्त नवरात्र के पहले दिन हरिद्वार के काली मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान किए गए।