रामनगर में मंगलवार से होने वाले तीन दिवसीय जी 20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में मां नंदा सुनंदा, ऐपण के साथ ही लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों को पेंटिंग में उकेरा गया है। सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी अंतिम चरण में चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया।
G-20 Summit Ramnagar: 350 स्पॉट पर जमीन से आसमान तक होगी निगहबानी, 1500 पुलिसकर्मी और एंटी सबोटाज टीम तैनात
पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के पास बनाए जा रहे गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक परिधान और आभूषण पहने बुजुर्ग महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट भवन के अंदर जी-20 की पेंटिंग के साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया है।
एयरपोर्ट गेट से लेकर रुद्रपुर शहर के अलावा मेहमानों के सड़क रूट पर पड़ने वालीं जगहों की दीवारों पर कला, संस्कृति और धर्म से संबंधित चित्र बनाए गए हैं। टीडीसी के गोदाम की दीवार पर धर्म पर केंद्रित भव्य पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। अधिकारियों के मुताबिक जी 20 सम्मेलन तहत किए जा रहे कार्यों में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुका है।
G-20 Summit Ramnagar: 350 स्पॉट पर जमीन से आसमान तक होगी निगहबानी, 1500 पुलिसकर्मी और एंटी सबोटाज टीम तैनात
पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के पास बनाए जा रहे गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक परिधान और आभूषण पहने बुजुर्ग महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट भवन के अंदर जी-20 की पेंटिंग के साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया है।
एयरपोर्ट गेट से लेकर रुद्रपुर शहर के अलावा मेहमानों के सड़क रूट पर पड़ने वालीं जगहों की दीवारों पर कला, संस्कृति और धर्म से संबंधित चित्र बनाए गए हैं। टीडीसी के गोदाम की दीवार पर धर्म पर केंद्रित भव्य पेंटिंग आकर्षण का केंद्र है। अधिकारियों के मुताबिक जी 20 सम्मेलन तहत किए जा रहे कार्यों में 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुका है।