उत्तराखंड के रुड़की से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर ही रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। काफी जद्दोजहद के बाद किसानों ने एकबारगी तो बैरिकेडिंग हटा दी और यूपी की सीमा की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें रोक लिया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामी बंसल मौके पर पहुंचीं और किसानों को समझाया। इस पर किसानों ने उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और लौट आए।