कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई सबसे अधिक प्रभावित हुई है। बच्चों की पढ़ाई सुचारु करने के लिए ऑनलाइन माध्यम चुना गया, लेकिन यह हर जगह कारगर सिद्ध नहीं हो पाया। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी नहीं होने से यहां बच्चे पढ़ाई से दूर ही थे। ऐसे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमी-भैंसारी में तैनात शिक्षिका रचना रावत ने गांव जाकर ही बच्चों को पढ़ाने की ठानी।