देहरादून के मेहूवाला स्थित चौहान परिवार में दो हफ्ते बाद शहनाई बजनी थी। मगर, शनिवार की सुबह ऐसी खबर घर पहुंची कि वहां मातम पसर गया। माता पिता और भाईयों के साथ शादी के लिए खरीदारी करने सहारनपुर जा रही युवती हादसे का शिकार हो गई। मोहंड में हुए इस हृदय विदारक हादसे में वह अपने माता पिता के साथ काल का ग्रास बन गई। हादसे की खबर से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
देहरादून: भाजपा की रैली में आ रही बस से भिड़ी सहारनपुर जा रहे परिवार की कार, तीन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक प्रवीण चौहान जल संस्थान पित्थुवाला डिविजन में बाबू के पद पर तैनात थे। उनकी बेटी शिल्पी की 19 दिसंबर को शादी और 15 दिसंबर को सगाई थी। शनिवार को प्रवीण चौहान की छुट्टी थी। कई दिनों से सभी सहारनपुर से सामान लेने जाने की योजना बना रहे थे।
शिल्पी को वहां से शादी का जोड़ा पसंद करके लाना था। जबकि, नाते रिश्तेदारों के लिए भी काफी उपहार व अन्य सामान खरीदने जाना था। भाइयों ने भी ठान रखी थी कि दीदी के साथ जाकर वह भी अपनी खरीदारी करेंगे। लेकिन, हंसते खेलते यह परिवार मोहंड में तबाह हो गया।
देहरादून: भाजपा की रैली में आ रही बस से भिड़ी सहारनपुर जा रहे परिवार की कार, तीन लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक प्रवीण चौहान जल संस्थान पित्थुवाला डिविजन में बाबू के पद पर तैनात थे। उनकी बेटी शिल्पी की 19 दिसंबर को शादी और 15 दिसंबर को सगाई थी। शनिवार को प्रवीण चौहान की छुट्टी थी। कई दिनों से सभी सहारनपुर से सामान लेने जाने की योजना बना रहे थे।
शिल्पी को वहां से शादी का जोड़ा पसंद करके लाना था। जबकि, नाते रिश्तेदारों के लिए भी काफी उपहार व अन्य सामान खरीदने जाना था। भाइयों ने भी ठान रखी थी कि दीदी के साथ जाकर वह भी अपनी खरीदारी करेंगे। लेकिन, हंसते खेलते यह परिवार मोहंड में तबाह हो गया।