चारधाम ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत बदरीनाथ राजमार्ग पर गूलर के समीप 22 नवंबर शाम को टूटा निर्माणाधीन पुल का लोनिवि के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पुल के टूटने के कारणों की जानकारी जुटाई। आशंका जताई जा रही है कि पुल की शटरिंग कमजोर होने और बेस मजबूत न होने के कारण यह हादसा हुआ।