ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है। आरोपियों ने जुर्म छिपाने के लिए शातिराना अंदाज से साजिश रची थी। अब अंकिता के एक दोस्त के जरिए पूरा मामला खुला है। फेसबुक से अंकिता की दोस्ती जम्मू में नौकरी करने वाले पुष्प से दोस्ती हुई थी।
Rishikesh: पांच दिन से लापता रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या, पूर्व राज्यमंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार
घटना के अगले दिन ही पुष्प ऋषिकेश पहुंच गए। उन्होंने अंकिता के परिजनों और पुलिस को बताया कि रात को उनकी घटना की रात को अंकिता से बात हुई थी। अंकिता ने कहा वह फंस गई है। उसने यह भी कहा रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर ने उस पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
Ankita Murder Case: गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, आरोपियों को पीटा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, तस्वीरें
बताया कि रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ नशे में छेड़ाखानी भी की। पुष्प ने बताया कि रात में 8.30 बजे अंकिता का फोन बंद हो गया, जिसके बंद फोन नहीं खुला। उन्होंने पुलकित आर्य को फोन किया तो उसने कहा अंकिता अपने कमरे में सो गई है। इसके बाद अगले दिन पुलकित आर्य का फोन भी बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता से बात की।
Ankita Murder Case: आक्रोशित लोगों ने रिजॉर्ट में की तोड़फोड़, बोले- बुलडोजर चलाओ और आरोपियों को हमें सौंपो
उसने कहा कि अंकिता वह जिम में हैं। पुष्प ने कहा कि इसके बाद उसने होटल के शेफ से बात की। शेफ ने बताया कि अंकिता को उसने नहीं देखा, अंकित उर्फ पुलकित उनका खाना लेकर कमरे में गया था। सुबह पुष्प को अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने खबर दी अंकिता कहीं चली गई है।
Rishikesh: पांच दिन से लापता रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या, पूर्व राज्यमंत्री के बेटे समेत तीन गिरफ्तार
घटना के अगले दिन ही पुष्प ऋषिकेश पहुंच गए। उन्होंने अंकिता के परिजनों और पुलिस को बताया कि रात को उनकी घटना की रात को अंकिता से बात हुई थी। अंकिता ने कहा वह फंस गई है। उसने यह भी कहा रिजॉर्ट संचालक और मैनेजर ने उस पर ग्राहकों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
Ankita Murder Case: गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, आरोपियों को पीटा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा, तस्वीरें
बताया कि रिजार्ट संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता के साथ नशे में छेड़ाखानी भी की। पुष्प ने बताया कि रात में 8.30 बजे अंकिता का फोन बंद हो गया, जिसके बंद फोन नहीं खुला। उन्होंने पुलकित आर्य को फोन किया तो उसने कहा अंकिता अपने कमरे में सो गई है। इसके बाद अगले दिन पुलकित आर्य का फोन भी बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने मैनेजर अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता से बात की।
Ankita Murder Case: आक्रोशित लोगों ने रिजॉर्ट में की तोड़फोड़, बोले- बुलडोजर चलाओ और आरोपियों को हमें सौंपो
उसने कहा कि अंकिता वह जिम में हैं। पुष्प ने कहा कि इसके बाद उसने होटल के शेफ से बात की। शेफ ने बताया कि अंकिता को उसने नहीं देखा, अंकित उर्फ पुलकित उनका खाना लेकर कमरे में गया था। सुबह पुष्प को अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता ने खबर दी अंकिता कहीं चली गई है।