प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बायोपिक में दमदार रोल निभाने के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय को ये काम करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विवेक ओबेरॉय सेट पर बहुत कम बात करते हैं। सेट पर कम बात करने का कारण है कि अभिनेता विवेक अपनी ऊर्जा को पीएम मोदी की आवाज निकालने में इस्तेमाल करते हैं।
ट्वीटर पर अपलोड फिल्म के एक पोस्टर में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी के किरदार में नजर आ रहे हैं। जिसमें लिखा है देश भक्ति ही मेरी शक्ति है। जिसमें तिरंगे के सामने पीएम मोदी (विवेक ओबेरॉय) शांत भाव में खड़े हैं।
पिछले कुछ दिनों से दून में हो रही शूटिंग का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। दो अलग-अलग लोकेशन वन अनुसंधान परिसर के साथ ही राजपुर रोड स्थित एक होटल में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माय गए।
पीएम मोदी के 2014 तक के राजनैतिक सफर में हुई बड़ी घटना के दृश्य दून में फिल्माए जा रहे हैं। पीएम मोदी के साथ ही बडे़ राजनेता जैसे, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी नेता, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, एलके आडवाणी, राहुल गांधी, इंद्रा गांधी आदि किरदारों के भी दृश्य फिल्माए गए।
फिल्म में दून के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। जिसमें जोहड़ी गांव निवासी सतीश शर्मा बड़े उद्योगपति की भूमिका में नजर आएंगे। ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म का प्रोडक्शन अभिनेता विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय कर रहे हैं। सुरेश ओबेरॉय भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कला का जादू दिखा चुके हैं।